
यह कहानी दो दोस्तों की है. निशांत और चेतन कॉलेज के समय से ही रूममेट थे. किसी और कॉलेज के दोस्तों की तरह, उनकी दोस्ती भी कभी न टूटने वाली थी. उन्होंने साथ रहकर जीवन के कई अनुभव शेयर किये थे. पर एक दिन, उनमे से एक का सालो से छुपा राज़ खुल जाता है. इनमे से एक दोस्त क्रॉस-ड्रेसर है जिसने सारी ज़िन्दगी इस राज़ को दुनिया से छुपा कर रखा था. पर अब ये राज़ इन दोनों दोस्तों को साथ छुपा कर रखना था. दोस्ती निभाना आसान नहीं था. क्योंकि एक दोस्त की नज़र में दूसरा दोस्त अब हमेशा के लिए बदल गया था. उनकी दोस्ती इस राज़ के बोझ को कैसे सहती है, जानने के लिए पढ़िए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें